नई दिल्ली : सीबीआई की आंतरिक कलह से हो रही किरकिरी से परेशान सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने सीबीआई के संयुक्त निदेशक एम नागेश्वर राव को केन्द्रीय जांच एजेंसी का नया अंतरिम निदेशक नियुक्त कर दिया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। एजेंसी के नये अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव ने आज बुधवार को सुबह अपना कार्यभार संभाल लिया है। उल्लेखनीय है कि नागेश्वर राव उड़ीसा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। ओसमानिया विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र में स्नातक राव ने आईआईटी मद्रास से शोध भी किया है।
उल्लेखनीय है कि सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को उनके पद से हटाने का फैसला मुख्य सतर्कता आयुक्त ने तब लिया जब अस्थाना ने वर्मा पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए सरकार से शिकायत की थी। बाद में उस शिकायत को सरकार ने केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को भेज दिया था। यह जानकारी एक सरकारी सूत्र से मिली है। उक्त शिकायत व बाद में राकेश अस्थाना के खिलाफ आलोक वर्मा के इशारे पर की गई प्राथमिकी के बाद मुख्य सतर्कता आयुक्त कड़ा फैसला लेने को मजबूर हो गए। मुख्य सतर्कता आयुक्त कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक इन दोनों अधिकारियों के पद पर रहते हुए मामलों की निष्पक्ष जांच संभव नहीं थी।