देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी में मची रार थम नहीं रही है। केंद्र सरकार ने बुधवार सुबह सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया। इन दोनों टॉप लेवल के अधिकारियों को छुट्टी पर भेजने के बाद एम नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक नियुक्त किया गया है। वहीं, सरकार द्वारा छुट्टी पर भेजे जाने के खिलाफ आलोक वर्मा सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। आलोक ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर केंद्र के फैसले पर विरोध जताया है। अदालत ने उनकी अर्जी स्वीकार भी कर ली है। अब इस मामले में इसी शुक्रवार को सुनवाई हो सकती है।
एक्शन में नागेश्वर राव
सीबीआई के अंतरिम निदेशक पद पर नियुक्त हुए एम नागेश्वर राव ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। साथ ही नियुक्ति के तुरंत बाद नागेश्वर राव एक्शन में दिख रहे हैं। दरअसल, राकेश अस्थाना मामले की जांच कर रहे कई अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।