बर्थ डे स्पेशल: बचपन से ही हिट रहे उदित नारायण के लाडले आदित्य , चार साल की उम्र से म्यूजिक की दुनिया में रोशन हैं नाम

मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। मशहूर सिंगर उदित नारायण के चश्म-ओ-चराग और टीवी होस्टिंग के बादशाह आदित्य नारायण आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। गायक पापा उदित नारायण और मां दीपा नारायण की इस इकलौती संतान के सुर बचपन से ही सधने लगे थे।

महज 4 साल की उम्र में आदित्य ने पहली बार गाना गाया। उन्होंने बतौर प्लेबैक सिंगर नेपाली फिल्म मोहिनी में अपनी आवाज दी थी। इसके अलावा, उन्होंने फिल्म रंगीला में आशा भोसले के साथ कैमियो किया। 1995 में फिल्म अकेले हम अकेले तुम के एक गाने में अपने पापा उदित नारायण के साथ गाना गाया।

आदित्य ने रंगीला रे, अकेले हम अकेले तुम, मेरा मुल्क मेरा देश, कट्टी बट्टी, मुझे माफ करना, आई लव माय इंडिया, होटल मोबाइल, कहीं आग लगे लग जाए और चुपड़ी चाची समेत कई गानों में अपनी आवाज दी। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 100 से ज्यादा गाने गाए। इतना ही नहीं उनके नाम से एक एल्बम भी रिलीज की गई थी। उनका सबसे पॉपुलर सॉन्ग छोटा बच्चा जान के रहा।

म्यूजिक की दुनिया में नाम रोशन करने के साथ-साथ आदित्य ने एक्टिंग के क्षेत्र में भी कदम बढ़ाया। चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सुभाष घई की फिल्म परदेस से की। इसमें उन्होंने एक्ट्रेस महिमा चौधरी के भाई का किरदार निभाया। इसके अलावा, 1998 में रिलीज हुई फिल्म जब प्यार किसी से होता है में उन्होंने सलमान खान के बेटे का रोल अदा दिया।

बचपन में हर कोई उनकी एक्टिंग का दिवाना था, लेकिन बतौर हीरो वह फ्लॉप साबित हुए। आदित्य ने साल 2009 में विक्रम भट्ट के डायरेक्शन में बनी फिल्म शापित में बतौर लीड डेब्यू किया। इस फिल्म में उन्होंने गाने भी गाए थे। 2018 में रिलीज हुई 22 डेज में भी काम किया था। लेकिन एक्टर के तौर पर दर्शकों ने उन्हें ज्यादा पसंद नहीं किया।

उन्हें फैंस बतौर सिंगर ज्यादा पसंद कर रहे है। आदित्य ने अपने करियर में 16 भाषाओं में 100 से ज्यादा गाने गाए है। उनके हिंदी हिट गानों में कभी ना कभी तो, मैं डूबा रहूं, मैं निकला गड्डी लेके, दुआ में याद रखना, ततड़-ततड़, इश्क्याऊं-ढिश्क्याऊं, राजा को रानी से, कभी न कभी, चाहता दिल तुमको, तेरी दिल्लगी में, यारा, लड़की दिवानी जैसे गाने हैं।

एक्टर और सिंगर के अलावा, वह टीवी होस्टिंग के बादशाह भी हैं। आदित्य ने एक्स फैक्टर, इंडियन आइडल और सा रे गा मा पा को होस्ट किया था। उन्हें सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स को भी होस्ट करने का मौका मिला। वह खतरों के खिलाड़ी 9 का हिस्सा रह चुके हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com