सबसे जल्दी सक्सेस पाते हैं इस मूलांक के लोग, अपार धन दौलत होती है इनके पास

आप किस तिथि को पैदा हुए हैं उसका प्रभाव जीवन पर आप पर पड़ता है. कुछ ऐसे लकी मूलांक हैं जिन लोगों को सफलता तेजी से मिलती है.

 न्यूमेरोलॉजी में, आपके नाम और जन्म तिथि की संख्याओं को जोड़कर एकल अंकों में परिवर्तित किया जाता है. इन अंकों का विश्लेषण करके, एक न्यूमेरोलॉजिस्ट आपके व्यक्तित्व, ताकत, कमजोरियों, जीवन के उद्देश्य और अन्य पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है. हर मूलांक की अलग खासियत होती है. अगर आप ये सोच रहे हैं कि ऐसे लोग कौन से होते हैं जिन्हें जीवन में तेजी से सफलता मिलती है तो इस बारे में भी न्यूमेरोलोजी में बताया गया है. जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है, उन लोगों का मूलांक 4 होगा. ये नंबर राहु का नंबर है. न्यूमेरोलोजी के अनुसार इस मूलांक के लोगों दूसरों के मुकाबले में तेजी से सफलता मिलती है. अब इसका कारण क्या है ये भी जान लें.

राहु केतु की कहानी तो सबने सुनी है. राहु जिसने धोखा देकर अमृत पी लिया था तो चार नंबर में राहु की एनर्जी होती है. इनमें सन की क्वालिटीज भी होती हैं. ये तो सब जानते हैं कि सन की लीडरशिप क्वालिटी बहुत अच्छी होती है. मनेजमेंट बहुत अच्छा होता है और आज के टाइम में सबसे ज्यादा सक्सेस भी यही लोग हैं. कहा जाता है कि राहु के लोग कहीं ना कहीं पहुंच ही जाते हैं.

आउट ऑफ़ दी बॉक्स थिंकिंग जो दुनिया में किसी को ऐडिया नहीं है, वो इनको कोई ऐसा काम जो कि कोई नहीं कर सकता या कोई नहीं सोच सकता, वो ये लोग कर देते हैं. इनका दिमाग जो है ना अगर ये कंट्रोल में रख पाए और अपनी एनर्जी को फोकस कर पाए तो ये सबसे जल्दी सक्सेस होने वाले लोग होते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com