ये है लकी मोबाइल नंबर चुनने का तरीका, जन्मतिथि से जानें सही नंबर

अगर आप जीवन में तरक्की चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल के लकी नंबर से सफलता हासिल कर सकते हैं. अब लकी मोबाइल नंबर कैसे चुनें आइए जानते हैं.

 एक नई ट्रिक के अनुसार, आप अपनी जन्मतिथि के आधार पर सही मोबाइल नंबर चुन सकते हैं. जन्मतिथि के अंदर मौजूद और गायब नंबरों को देखकर आप अपना मोबाइल नंबर चुन सकते हैं. न्यूमेरोलॉजी या अंकशास्त्र के अनुसार, हर संख्या एक विशिष्ट ऊर्जा और कंपन से जुड़ी होती है. यह माना जाता है कि ये संख्याएं हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं, जिसमें हमारा स्वास्थ्य, धन, संबंध और करियर भी शामिल हैं. इसी तरह, हमारा मोबाइल नंबर भी संख्याओं का एक समूह होता है और यह हमारे जीवन पर एक महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है. एक लकी मोबाइल नंबर सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने में मदद कर सकता है. यह करियर और व्यापार में सफलता लाने में मदद कर सकता है. आपके व्यक्तिगत और व्यावसायिक संबंधों को मजबूत बना सकता है और आत्मविश्वास भी बढ़ा सकता है. अगर आप जीवन में शांति और स्थिरता लाना चाहते हैं तो अपने मोबाइल नंबर को लकी बनाने की कोशिश जरूर करें.

सबसे पहले ये समझते हैं कि लकी नंबर कैसे चुना जाता है. मानिए अगर आपकी जन्मतिथि 26 फरवरी 1984 है, तो इसमें 2, 6, 1, 9,8 और 4 नंबर मौजूद हैं. गायब नंबरों को जोड़कर सही मोबाइल नंबर चुनें और ध्यान रखें कि किसी भी नंबर की दो से ज्यादा पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. अब इसे और विस्तार से समझते हैं. आपकी डेट ऑफ बर्थ के अंदर जीतने नंबर होते हैं, उतनी सुख सुविधा उस जातक को मिल रही होती है.

जो नंबर जाकर के चार्ट में मिस होते हैं, उससे रिलेटेड समस्याएं उन्हे होती हैं. आप ये भी कह सकते हैं कि वो सुख उनके जीवन में होता ही नहीं है. तो अब आप जब अपना मोबाइल नंबर चुनें तो पहले आप मिसिंग नंबर उसमें लाने की कोशिश करें. आप मिसिंग नंबर को जोड़कर अपना कोई मोबाइल नंबर चुनो. किसी भी नंबर की दो से ज्यादा रेपिटेन्स नहीं होनी चाहिए.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com