ढाका में फिर आरक्षण आंदोलन की आग, हिंसक प्रदर्शन में 2 लोगों की मौत

बंगालादेश में आरक्षण की आग एक बार फिर सड़कों पर फैल गई है. राजधानी ढाका में बड़ी संख्या में युवक हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं. हसीना सरकार के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोधी छात्र आंदोलन कर रहे हैं. 

बंगालादेश में आरक्षण की आग एक बार फिर सड़कों पर फैल गई है. राजधानी ढाका में बड़ी संख्या में युवक हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं. हसीना सरकार के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोधी छात्र आंदोलन कर रहे हैं.  एक समूह ने ढाका बंगबंधु शेख मुजीब मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर हमला किया और तोड़फोड़ की.
रविवार को सुबह करीब 11:30 बजे ढाका के चौकबाजार से कार्यकर्ताओं का एक समूह शाहबाग इलाके में लाठी लेकर इकट्ठा हुआ. उस समय आवामी लीग और छात्र लीग के कार्यकर्ताओं का एक समूह बंगबंधु शेख मुजीबुर मेडिकल यूनिवर्सिटी के सामने नारे लगा रहा था.

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के सामने आने पर एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. एक समय पर आवामी लीग और छात्र लीग के कार्यकर्ताओं को बीएसएमएमयू में खदेड़ दिया गया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल के गेट तोड़ दिए और आवामी लीग के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर कर दिया. इसके बाद उन्होंने अस्पताल परिसर में कई वाहनों में तोड़फोड़ की, कई मोटरसाइकिलों और बसों को जला दिया. उन्होंने अस्पताल की इमारतों पर भी ईंट-पत्थर फेंके और लाठी-डंडों से तोड़फोड़ की.

ढाका में हालात तनावपूर्ण

रविवार की सुबह ढाका के जत्राबारी, सईदाबाद, शोनीर अखरा और रायरबाजार इलाके की ज़्यादातर सड़कें सुनसान थीं और सरकारी दफ़्तरों में जाने वाले लोगों को ले जाने वाले कुछ ही वाहन नज़र आए. गुलिस्तान फ्लाईओवर शनिवार रात को बंद कर दिया गया था और सुबह 11:30 बजे तक यातायात के लिए नहीं खोला गया था. सड़क पर बहुत कम ट्रैफ़िक था और बहुत कम सार्वजनिक परिवहन वाहन थे. ढाका शहर में कोई बस नहीं चल रही थी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com