रक्षाबंधन भाई बहन के प्यार का प्रतीक होता है. इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती है. वहीं रक्षाबंधन में भाई से ज्यादा बहन उत्साह में होती है.
अगर आप सिंपल मेहंदी लगाने की शौकिन है, तो आप ये वाली मेहंदी ट्राई कर सकती हैं. इस मेहंदी में राखी बनी हुई और साथ ही प्यारे प्यारे तोहफे बने हुए है. यह मेहंदी सिंपल के साथ ही काफी स्टाइलिश है. यह मेहंदी ऑफिस वाली लड़कियों के लिए बेस्ट है.
दोनों हाथों की मेहंदी
अगर आप दोनों हाथों में मेहंदी लगवाना चाहती है, तो आप ये वाली मेहंदी ट्राई कर सकती है. इस मेहंदी में एक हाथ में बहन हाथ में राखी ले रखी है. वहीं दूसरे हाथ में भाई बना हुआ है, जो कि अपनी बहन से राखी बंधवा रही है. ये डिजाइन बहन भाई के प्यार को दिखा रहा है.
बैक हेंड मेहंदी
ये मेहंदी बैक हेंड के लिए है जो कि काफी प्यारी और सिंपल है. इसमें बहन और भाई साथ में राखी के ऊपर बने हुए है. वहीं इसकी फिंगर में गिफ्ट बने हुए है.
यह मेहंदी नॉर्मल मेहंदी के जैसी ही है. बस इस मेहंदी में बीच में बहन भाई की कलाई पर राखी बांध रही है. जो कि बहुत ही सुंदर है.
नोक झोंक मेहंदी
इस मेहंदी में भाई बहन के बीच नोक झोंक दिखाई जा रही है. जब भाई बहन छोटे होते है, तो उनके बीच की नोक झोंक होती है. वहीं दूसरे हाथ पर मैसेज लिखा हुआ है.
मिठाई खिलाती बहन
इस मेहंदी डिजाइन में बहन भाई को मिठाई खिला रही है और भाई बहन को गिफ्ट दे रहा है. इस डिजाइन में राखी की थाली भी रखी हुई है.