हरियाली तीज पर ट्राई करें ये फैस पैक, पिया जी कहेंगे कहीं नजर ना लग जाएं

सावन के आते ही त्योहारों का सिलसिला शुरु हो जाता है. इसी महीने में हरियाली तीज का त्योहार भी आता है. यह त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए काफी जरूरी होता है.

हरियाली तीज को कई जगह श्रावणी तीज भी कहा जाता है. ये दिन हर सुहागिन महिला के लिए काफी अहम होता है. इस दिन महिलाएं हरे रंग के वस्त्र पहनती हैं, मेहंदी लगाती हैं, झूला झूलती हैं और गीत गाती हैं.

हरियाली तीज हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. हर साल  ये तिथि 7 अगस्त को पड़ रही है। ऐसे में महिलाओं ने इसकी तैयारी भी पूरी कर ली है.

शहद और नींबू फेस पैक 

आप एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच शहद और 1 चम्मच नींबू का रस लें. अब इसे अच्छी तरह से मिक्स करके इसका पेस्ट तैयार करें,अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें.कुछ देर बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.इससे भी चेहरा खिल उठेगा.

हल्दी और बेसन फेस पैक 

इसके लिए आप 2 बड़े चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी और 2 बड़े चम्मच दूध की जरूरत पड़ेगी. अब इनका एक पेस्ट बना लें. अब इसे चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें. अब आप इसे गुनगुने पानी से चेहरा खिल उठेगा.

आलू और गुलाब फेस पैक 

आलू फेस के लिए काफी अच्छा होता है. आप इसके लिए 1 छोटे आलू को पीस लें. इसमें अब आप 2 बड़े चम्मच गुलाब जल लेकर पेस्ट तैयार करें. इसे 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें.

खीरा वैसे भी ठंडा होता है. इसके अलावा दही भी ठंडी होती है. इनका फेस पैक आपके फेस के लिए काफी ठंडा होता है. आप इसके लिए 2 चम्मच खीरे का रस और 2 चम्मच दही को मिक्स करें और चेहरे पर लगाकर छोड़ दे.

ओटमील और शहद 

इसके लिए आर 2 बड़े चम्मच ओटमील और 1 बड़ा चम्मच शहद और 2 बड़े चम्मच दूध को मिक्स करें. अब इसे चेहरे पर 20 मिनट के लिए रख दें.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com