सामुद्रिक शास्त्र में हाथ की उंगलियों की बनावट, पैरों के आकार और माथे की लकीरों को देखकर व्यक्ति के भविष्य के बारे में कई संकेत देते हैं। बता दें कि माथे की लकीरों को देखकर व्यक्ति के जीवन में भविष्य में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं, स्वभाव और आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी ली जा सकती है। मान्यता के अनुसार, व्यक्ति के माथे की कुछ लकीरें सुख-सौभाग्य का प्रतीक होती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको माथे की लकीरों से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में…
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, माथे की पहली लकीर जातक के जीवन में धन-दौलत का प्रतीक मानी जाती है। बता दें कि माथे की पहली लकीर जितनी स्पष्ट और गहरी होती है, वह जातक उतने ही धनी होते हैं। वहीं जिन जातकों के माथे की पहली लकीर स्पष्ट और गहरी नहीं होती है, उनको जीवन में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
माथे की दूसरी लकीर
माथे की दूसरी लकीर अच्छी सेहत का प्रतीक मानी जाती है। यह लकीर जितनी साफ और स्पष्ट होती है, उस जातक का स्वास्थ्य उतना ही अच्छा होता है। वहीं जिन लोगों की माथे की यह लकीर स्पष्ट और गहरी नहीं होती है। तो ऐसे व्यक्ति को जीवन में सेहत संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
माथे की तीसरी लकीर
बताया जाता है कि भाग्यशाली लोगों के माथे पर तीसरी लकीर पाई जाती है। बहुत कम लोगों के माथे पर यह लकीर पाई जाती है।
माथे की चौथी लकीर
माथे की पांचवी लकीर
सामुद्रिक शास्त्र में माथे की पांचवी लकीर को शुभ नहीं माना जाता है। ऐसे लोगों का जीवन मुश्किलों और चिंताओं में घिरा रहता है।
माथे की छठी लकीर
सामुद्रक शास्त्र के अनुसार, माथे की छठी लकीर को दैवीय लकीर भी कहा जाता है। यह नाक की सीधे ऊपर की तरफ जाती है। जिस भी जातक के माथे पर छठी लकीर पाई जाती है। ऐसे लोग जीवन के हर क्षेत्र में अपार सफलता पाते हैं।