क्या आप भी अपने बालों की खूबसूरती को बढ़ाने और फैशनेबल दिखने के लिए उन्हें कलर करना चाहती हैं? या फिर अपने सफेद बालों को छुपाना चाहती हैं तो यहां आपको होममेड हेयर डाई (Homemade Hair Dye) को बनाने के आसान स्टेप और लगाने का तरीका बताया जा रहा है.
कई लोग कलर कराने के लिए केमिकल वाले हेयर प्रोडक्ट्स का यूज करते हैं, जिससे बालों में रंग तो अच्छा चढ़ जाता है, लेकिन बालों को काफी नुकसान होता है और बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं. ऐसे में कैसे अपने बालों को नेचुरल तरीके से कलर कर सकते हैं, जिससे बालों को नुकसान भी न हो और शाइनी भी दिखने लग जाएं.
चुकंदर है अच्छा ऑप्शन
बालों को सुर्ख लाल बनाने में चुकंदर बेहद असरदार होता है. दरअसल, चुकंदर का इस्तेमाल लोग खाने के आलावा मेकअप के तौर पर भी करते हैं. इसके साथ ही चुकंदर बालों को लाल रंग देने में भी बेहद कारगर और असरदार उपाय है. चुकंदर (beetroot) का रस नेचुरल तरीके से बालों को कलर करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इन दिनों बालों के लिए पर्पल या बरगंडी लुक ट्रेंड में है. अगर आप भी अपने बालों को इन रंगों में रंगना चाहती हैं तो चुकंदर की मदद से ऐसा कर सकती हैं.
चुकंदर डाई बनाने के लिए सामग्री
चुकंदर का रस
नारियल तेल (बालों को मुलायम रखने के लिए)
हिना/मेहंदी (यह ऑप्शनल है, यह बालों को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है और आप इसके पत्तों को सुखाकर पाउडर यूज कर सकते हैं)
ऐसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले, एक चुकंदर को धो लें और उसका रस निकालें. आप उसे मिक्सर या जूसर में पीसकर भी रस निकाल सकते हैं.
अब इस चुकंदर के रस में थोड़ा सा नारियल तेल मिलाएं. नारियल तेल बालों को मुलायम रखने में मदद करेगा.
अगर आप चाहें तो, इस मिश्रण में थोड़ा सी हिना भी मिला सकते हैं. हिना बालों को हेल्दी रखने और उन्हें मजबूत करने में मदद करता है.
अब इस मिश्रण को अच्छे से मिलाएं और बालों पर लगाएं. ध्यान रखें कि आपके बाल सूखे हों.
अब इसे बालों पर 1-2 घंटे के लिए छोड़ दें.
बाद में नरम पानी और माइल्ड शैम्पू का यूज करके अच्छे से बालों को वॉश करें.
कॉफी देगी नेचुरल ब्राउन लुक
कॉफी हेयर डाई बनाने के लिए जरूरी सामग्री
कॉफी पाउडर- तीन चम्मच
हेयर कंडीशनर- दो चम्मच
पानी- आधे गिलास
ऐसे करें इस्तेमाल
एक बर्तन में पानी और कॉफी को मिक्स करके मध्यम गैस पर उबलने दें.
करीब 4 से 5 मिनट बाद जब ये एक गाढ़ा पेस्ट बन जाए तब गैस बंद दें.
इस पेस्ट के ठंडा होने पर इसमें कंडीशनर को मिलाएं.
अब इस पेस्ट को बालों में लगाएं और लगभग 1 घंटे बाद माइल्ड शैम्पू की मदद से बालों को धो कर साफ कर लें.
बस तैयार हो जाइए अपने जवां-खूबसूरत बालों को लहराने के लिए.
इस डाई को आप 15 दिन में एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं.