राज्य स्तरीय स्पेशल हौसला स्पेशल गेम्स आज से

स्पेशल बच्चे दिखाएंगे दमखम, एथलेटिक्स, बोची के साथ पावरलिफ्टिंग भी होगी

लखनऊ। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बुधवार से शुरू हो रहे हौसला राज्य स्तरीय स्पेशल गेम्स में राज्य के करीब तीन सौ स्पेशल बच्चे अपना दमखम दिखाएंगे। इसमें एथलेटिक्स, पावरलिफ्टिंग और बोची के खेल होंगे। इस मौके पर राज्य सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर, राज्य के खेल निदेशक डा. आरपी सिंह, भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पाण्डेय, साई की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रचना गोविल, जकार्ता एशियाई खेल की रजत पदक विजेता सुधा सिंह, अर्जुन पुरस्कार विजेता एथलीट गुलाब चंद, अंतरराष्ट्रीय हैमर थ्रोअर गुंजन सिंह व जैवलिन थ्रोअर सुमन सिंह, भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान शकील अहमद और रजनीश मिश्र समेत कई हस्तियां मौजूद रहेंगी।

इस दो दिवसीय खेलों में करीब 100 स्वर्ण पदकों के लिए मुकाबले होंगे। इनमें 50 व 100 मीटर की दौड़ व पैदल चाल, शाटपट, साफ्टबाल थ्रो, रनिंग व स्टैण्डिंग लांग जम्प,रिले जैसे इवेंट होंगे। यह पांच आयु वर्गों में होंगे। इसके अलावा बोची खेल के मैच खेले जाएंगे। आयोजन सचिव डा. सुधा बाजपेई ने बताया कि खेल के अलावा इन स्पेशल बच्चों के भीतर छिपे अन्य हुनर को सामने लाने के लिए एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। इस प्रदर्शन में इन बच्चों द्वारा बनाई गई विभिन्न वस्तुएं प्रदर्शन के अलावा बिक्री के लिए भी मौजूद रहेंगे। इस मौके पर उन स्पेशल खिलाड़ियों का सम्मान भी किया जाएगा जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम ऊंचा किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com