आपको बता दें कि ईशान कोण दिशा में शंख रखने का विशेष महत्व होता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि ईशान कोण दिशा में शंख रखने का क्या महत्व होता है और इस दिशा में शंख रखने से क्या फायदा होता है।
जानिए ईशान कोण दिशा का महत्व
ईशान कोण दिशा में शंख रखने का लाभ
ईशान कोण में शंख रखना शुभ माना जाता है। इस दिशा में शंख को जल से भरकर रखें और इसमें कुछ तुलसी के पत्ते डाल दें। शंख को मां लक्ष्मी और भगवान श्रीहरि विष्णु का प्रतीक माना जाता है। इस दिशा में शंख रखने से पॉजिटिक एनर्जी का संचार होता है और निगेटिव एनर्जी दूर होती है। साथ ही ऐसा करने से घर और कार्यस्थल में शांति व समृद्धि आती है। ईशान कोण दिशा में शंख रखने से जातक को मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही इस दिशा में शंख बजाने से मानसिक तनाव दूर होता है और मन को शांति मिलती है।
ईशान कोण दिशा में रखे शंख की पूजा
सबसे पहले शंख को अच्छे से धो लें और फिर इसमें थोड़ा सा गंगाजल और तुलसी की पत्ती डालें। अब शंख को थोड़ी देर के लिए ढककर रख दें। फिर ईशान कोण दिशा में एक चौकी रखें और चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं। अब चौकी पर शंख को रखें और ध्यान रखें कि शंख का मुख पूर्व दिशा की ओर हो। इसके बाद शंख के पास घी का दीपक जलाएं। इस तरह से शंख की पूजा करने से जातक को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।