नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी एक्ट पर अपने फैसले के खिलाफ भारत बंद बुलाने वाले राजनेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दायर याचिका खारिज कर दी है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस याचिका को खारिज कर दिया। याचिका में मांग की गई थी कि भारत बंद का समर्थन देने वाले राजनीतिक दलों को बंद के दौरान संपत्तियों को किए गए नुकसान की भरपाई करने का निर्देश दिया जाए। याचिका में कहा गया था कि जब तक संबंधित राजनीतिक दलों द्वारा नुकसान की भरपाई नहीं कर दी जाती तब तक उस दल के सांसदों और विधायकों को संसद और विधानसभा के सत्र में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी जाए।