लखनऊ: केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर के निदेशक प्रो. सर्वनारायण झा ने बताया कि सीयूईटी का फार्म न भर पाने वाले विश्वविद्यालय में प्राक्शास्त्री(10+1), शास्त्री (स्नातक) के लिए निम्नलिखित विषयों- व्याकरण, व्याकरण प्रतिष्ठा न्याय, संस्कृत साहित्य, वेद, फलित ज्योतिष, सिद्धान्त ज्योतिष, बौद्धदर्शन, हिन्दी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, कम्प्यूटर, शारीरिक शिक्षा, योग, पर्यावरण तथा आचार्य (परास्नातक)- व्याकरण, संस्कृत साहित्य, वेद, फलित ज्योतिष, सिद्धान्त ज्योतिष, बौद्धदर्शन, एम.ए. पालि में प्रवेश के लिए परिसरीय प्रवेश-परीक्षा के माध्यम से सीधे प्रवेश पा सकते हैं।
सूचनीय है कि विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2024-2025 के लिए Non-CUET (परिसर स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया) के माध्यम से प्राक्शास्त्री(10+1), शास्त्री(स्नातक), आचार्य (परास्नातक) पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु पंजीकरण प्रक्रिया का समय दिनांक 18-07-2024 तक निर्धारित किया गया था। जिसे बढ़ाकर दिनांक 31.07.2024 तक किया गया है।
उपर्युक्त प्रवेश परीक्षा के लिये परिसर की वेबसाइट https://www.csu-lucknow.edu.in में दिये गये लिंक के माध्यम से फार्म भरे जा रहे हैं।