अगर आपके वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ रही हैं तो सावन के पहले सोमवार को शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक करें। ऐसा करने से आपका बैंक-बैलेंस बढ़ने लगेगा। मान्यता हैं कि इस उपाय को करने से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है। कुंडली में विवाह के योग बनते हैं और जीवन सुखी रहता है।
आर्थिक समस्याएं समाप्त होगी
बेलपत्र के पेड़ के नीचे शाम के समय घी का दीपक जलाएं। घर की सारी आर्थिक समस्याएं होगी दूर । नौकरी-कारोबार में उन्नति होगी।
रोग होंगे दूर
अगर आप रोग- बीमारी से परेशान हैं तो सावन के पहले सोमवार जल में काले तिल को मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें। रोग आपसे कोसों दूर रहेंगे।
मनचाह मनोकामना होगी पूर्ण
यदि आप भगवान शिव से मनचाह वरदान पाना चाहते हैं तो सावन के पहले सोमवार गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करें और इसके साथ ही घी के 11 दीपक जलाएं।