नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले के मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली है. लेकिन ईडी की ओर से उनकी गिरफ्तारी के केस को सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बेंच को सौंप गया है. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला बड़ी बेंच के पास भेजा है. अब सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करेगी. इस मामले में चीफ जस्टिस तीन जज नियुक्त करेंगे. बड़ी बेंच के पास मामले की सुनवाई तक केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी गई है. मगर केजरीवाल अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे. वह फिलहाल सीबीआई की कस्टडी में रहने वाले हैं. ईडी केस में उन्हें जमानत दी गई है. केजरीवाल के वकील विवेक जैन के अनुसार, सीबीआई मामले में 18 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. इस मामले में फैसला आने के बाद ही पता चल सकेगा कि क्या केजरीवाल बाहर आएंगे या नहीं?