– कावड़ यात्रा के दौरान कांवड़ को जमीन पर नहीं रखनी चाहिए। अगर आपको विश्राम या शौच आदि कार्य के लिए रूकना पड़े, तो कांवड़ को ऊंचे स्थान पर रखें।
– बिना स्नान करें कांवड़ का छूना मना है।
– कांवड़ यात्रा के दौरान मांस, मदिरा और तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए। भक्ति भाव के साथ यात्रा करनी चाहिए।
– किसी के प्रति मन से गलत विचार धारण नहीं करना चाहिए।
कब से शुरु हो रहा है सावन
हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ पूर्णिमा 21 जुलाई को पड़ रही है। इसके अगले दिन यानी 22 जुलाई से सावन का महीना शुरु होगा। साथ ही इसका समापन 19 अगस्त 2024 को होगा। 22 जुलाई 2024 से कांवड़ यात्रा शुरु होगी और इसका समापन 02 अगस्त 2024 यानी सावन शिवरात्रि के दिन होगा।