ग्रहों का निश्चित अंतराल पर एक से दूसरी राशि में गोचर करते हैं। साल 2025 में शनि और गुरु करने जा रहे हैं गोचर। ज्योतिष के अनुसार, ग्रह किसी राशि में गोचर करते हैं, तो इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है। ग्रह के राशि परिवर्तन से हर व्यक्ति पर इसका प्रभाव होता है। ज्योतिष शास्त्र में देवताओं के गुरु बृहस्पति और शनि ग्रह को महत्वपूर्ण माना जाता है। कुंडली में इन दोनों ग्रहों की स्थिति मजबूत होने पर व्यक्ति को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु ग्रह धीमी गति से गोचर करते हैं। साल 2025 में बृहस्पति वृषभ से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। जिसके प्रभाव से कुछ शुभ योग बनेंगा। इन राशियों की होगी बल्ले-बल्ले।
मीन राशि में शनि होंगे विराजमान
न्याय देवता शनि साल 2025 में गोचर करेंगे। शनिदेव अपनी स्वराशि कुंभ से निकलकर मीन राशि में विराजमान हो जाएंगे। जिसके कारण इन राशियों को होगा धन लाभ। कहीं आपकी राशि तो नहीं है, आइए जानते है कौन-सी राशियों को होगा धन लाभ।
मिथुन राशि
गुरु और शनि का गोचर मिथुन राशि के जातकों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। इस अवधि के दौरान आपको जीवन में सफलता के कई नए अवसर प्राप्त होंगे।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों गुरु और शनि का गोचर शुभ होगा। इस समय आपको भाई-बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा।
वृषभ राशि
बृहस्पति और शनिदेव का गोचर वृषभ राशि वालों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। ज्योतिष के मुताबिक, आपको संतान की तरफ से कोई गुड न्यूज मिल सकती है।
ऊपर बताई गई इन 3 राशियों के जातकों को आकस्मिक धन की प्राप्ति भी हो सकती है। इतना ही नहीं, आपकी आय के स्त्रोत में भी वृद्धि होगी।