तेलंगाना में चुनाव की तारीख का एलान होते ही यहां सियासी घमासान तेज हो गया है। सत्ता में रही तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के लिए वापसी की राह आसान नहीं दिख रही है। वहीं विपक्ष में रही भाजपा और कांग्रेस सत्ता के शिखर पर पहुंचने के लिए पूरी कोशिश में जुटी हैं। इसी बीच, चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज तेलंगाना पहुंच रहे हैं। राहुल यहां हैदराबाद, आदिलाबाद और कामारेड्डी में जनसभाएं करेंगे। राहुल अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत पुराने हैदराबाद के चारमीनार इलाके से करेंगे। यह इलाका एआईएमआईएम का गढ़ माना जाता हैं।
बतादें कि 119 विधानसभा सीटों वाले तेलंगाना में 7 दिसम्बर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी।
5 राज्यों में चुनाव की तारीखें
- छत्तीसगढ़ 12 और 20 नवंबर
- मध्यप्रदेश 28 नवंबर
- मिजोरम 28 नवम्बर
- राजस्थान 7 दिसम्बर
- तेलंगाना 7 दिसम्बर
- मतगणना 11 दिसम्बर