अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अगले साल की शुरू में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन से दूसरी बार मुलाकात हो सकती है। यह बैठक कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण के लक्ष्य को हासिल करने को लेकर होगी।अमेरिका के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों को शुक्रवार को बताया कि अगले साल के शुरुआत में किसी भी समय बैठक होने की संभावना है। अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर यह जानकारी दी, क्योंकि बैठक के कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। इस महीने की शुरुआत में विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने उत्तर कोरिया की चौथी बार यात्रा की। वह ट्रंप तथा किम के बीच दूसरी शिखर वार्ता के लिए जापान और दक्षिण कोरिया के साथ बातचीत कर रहे हैं।
बता दें कि ट्रंप और किम ने इस साल जून में सिंगापुर में ऐतिहासिक शिखर वार्ता की थी, जिसमें परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर उत्तर कोरिया ने सहमति जतायी गयी थी।