तालानगरी अलीगढ़ में आज एक बस के नाला में पलटने से एक दर्जन लोग घायल हैं। इनमें तीन लोग गंभीर है। यह सभी लोग भरतपुर (राजस्थान) के नहरौली के श्रद्धालु गंगा नदी में नहाने बस से गुरुवार की शाम नरौरा, बुलन्दशहर गए थे।
अलगीढ़ में आज एक बस के नाला में पलटने के कारण एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। बस में 66 लोग सवार थे। आज सुबह नरौरा में गंगा नदी में स्नान के बाद यह सभी लोग भरतपुर लौट रहे थे। देहली गेट क्षेत्र में तालसपुर पुलिया के पास इनकी बस अनियंत्रित होकर शहर बाईपास किनारे नाले में पलट गई।
बस दुर्घटना की सूचना पर वहां क्षेत्र की पुलिस के साथ ही जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह, एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इन सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे में देबू देवी (35), गुड्डू (32),सुमनदूं (40), श्यामवती (32) प्रियंका (21), रूपक (70) मीनू (32) कुसुम (23), चंद्रवती (40), समेत करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।