शिरडी में साईं के दर पर पहुंचें PM मोदी, बाबा के चरणों में की विशेष पूजा-अर्चना

 शिरडी के साईं बाबा को समाधि लिए हुए शुक्रवार (19 अक्टूबर) को 100 साल पूरे हो रहे हैं. इस खास मौके पर बाबा के दरबार में खास आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस भव्य आयोजन में शामिल होने शिरडी पहुंचे, जहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं ने उनका स्वागत किया. शिरडी पहुंचकर उन्होंने बाबा का आशीष लिया और विशेष पूजा-अर्चना की और विशेष आरती में भी शामिल हुए. पूजा अर्चना के बाद वो विशेष भी ध्वजा फहराएंगे. चांदी का सिक्का करेंगे जारी
श्री साईंबाबा संस्थान न्यास के अध्यक्ष सुरेश हवारे ने बताया कि पीएम मोदी साईंबाबा शताब्दी पर उनकी याद में चांदी का सिक्का जारी करेंगे. प्रधानमंत्री यहां नए भवन, 159 करोड़ रुपये की लागत से विशाल शैक्षणिक भवन, ताराघर, मोम संग्रहालय, साईं उद्यान और थीम पार्क समेत प्रमुख परियोजनाओं का भूमिपूजन करेंगे.

पीएम देंगे शिरडी वालों को तोहफा
पीएम मोदी शिरडी परिसर में एक भूमि पूजन का कार्यक्रम है. इसके बाद वह शिरडी मंदिर के पास के एक मैदान में नरेंद्र मोदी एक सभा को संबोधित करेंगे. यहां पीएम मोदी करीब 20 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान हासिल करने वालों को चाबियां सौंपेंगे. बताया जा रहा है कि ये ई-गृहप्रवेश कार्यक्रम होगा. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री और दूसरे कई मंत्री उपस्थित होंगे.

ड्रोन कैमरे से रहेगी नजर
सुरक्षा के भी चाक-चौबंद इंतजाम किए गए. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी के लिए बम स्क्वाड डॉग स्क्वाड अहमदनगर पुलिस के अलावा दूसरे जिलों से भी पुलिस बल मंगाया गया है. ड्रोन कैमरे से शिरडी शहर पर नजर रखी जा रही है. मंदिर प्रशासन की तरफ से भी मंदिर परिसर में ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिन्हें एक सेंट्रलाइज कंट्रोल रूम से मॉनिटर किया जा रहा है. 

8 टन फूलों से सजा शिरडी मंदिर
इस खास मौके पर पूरे शिरडी मंदिर की मनमोहक सजावट की गई है. मंदिर को फूलों, फलो और जगमग रोशनी से सजाया गया है. मंदिर की सजावट इतनी खूबसूरत है कि इससे पहले साईं भक्तों ने मंदिर को इस रुप में पहले कभी नहीं देखा होगा. जानकारी के मुताबिक, करीब 3 लाख 50 हजार रुपये इस सजावट के लिए खर्च किए गए हैं, जिसके लिए तकरीबन 8 टन फूलों का इस्तेमाल किया है.

दशहरे के दिन ली थी समाधि
15 अक्टूबर 1918 को बाबा ने शिरडी में समाधि ली थी, उस दिन दशहरा था. तब से ही हर साल दशहरे के दिन शिरडी में विशेष आयोजन होता है. उनकी समाधि की शताब्दी पर न्यास द्वारा पूरे साल उत्सव मनाया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक अक्टूबर 2017 को शताब्दी महोत्सव का उद्घाटन किया था.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com