स्पेशल व दृष्टिबाधित बच्चे दिखाएंगे दमखम
एथलेटिक्स, बोची के साथ पावरलिफ्टिंग भी होगी
लखनऊ। राज्य स्तरीय स्पेशल खेलों का ‘हौसला सीजन-4’ इस बार 24 व 25 अक्तूबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। इसमें राज्य भर से स्पेशल बच्चे अपना दमखम दिखाने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं। इन बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए खेल व रंगमंच, साहित्य जगत समेत कई क्षेत्रों की हस्तियां मौजूद रहेंगी इस दो दिवसीय खेलों में करीब 100 स्वर्ण पदकों के लिए मुकाबले होंगे। इनमें 50 व 100 मीटर की दौड़ व पैदल चाल, शाटपट, साफ्टबाल थ्रो, रनिंग व स्टैण्डिंग लांग जम्प, रिले जैसे इवेंट होंगे। यह पांच आयु वर्गों में होंगे। इसके अलावा बोची खेल के मैच खेले जाएंगे।
आयोजन सचिव डा. सुधा बाजपेई ने बताया कि खेल के अलावा इन स्पेशल बच्चों के भीतर छिपे अन्य हुनर को सामने लाने के लिए एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। इस प्रदर्शन में इन बच्चों द्वारा बनाई गई विभिन्न वस्तुएं प्रदर्शन के अलावा बिक्री के लिए भी मौजूद रहेंगे। इस मौके पर उन स्पेशल खिलाड़ियों का सम्मान भी किया जाएगा जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम ऊंचा किया है। उन्होंने बताया कि अब तक राजधानी के करीब 20 संस्थाओं से करीब 300 बच्चों की इंट्री आ चुकी है। कानपुर, आगरा, बरेली, बस्ती, बहराइच, मथुरा आदि जिलों से भी इंट्री आ गई हैं। ये खेल स्पेशल ओलंपिक भारत के जोनल क्वार्डीनेटर एजाज अहमद की देखरेख में होंगे।
इन वर्गों में होंगे इवेंट :
लोअर एबिलिटी ग्रुप :
50 व 100 मीटर पैदल चार
50 व 100 मीटर दौड़
स्टैण्डिंग लांग जम्प
रनिंग लांग जम्प
शाटपट
साफ्टबाल थ्रो
बोची
जो टीमें ले रही हैं हिस्सा :
आशा ज्योति, आशा आवा, अस्मिता, सीमा सेवा संस्थान, सक्षम, चेतना, समर्पण, टच, ज्योति स्पेशल स्कूल, नवदीप, सोनल, पायसन, दोस्ती, सनराइजिंग, क्राइस्ट चर्च, बचपन, कानपुर उम्मीद, आशा किरण, बरेली, कानपुर, इटावा, रायबरेली व वाराणसी आदि जिलों की संस्थाओं की टीमें भी हिस्सा लेने आ रही हैं।