पांचवे चरण की 14 लोकसभा सीटों और लखनऊ पूर्व विधानसभा उप चुनाव के लिए 19 मई को रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

लखनऊ, 18 मई। उत्तर प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के पांचवे चरण की 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 20 मई, 2024 को होने वाले मतदान को सकुशल, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए 19 मई (रविवार) को मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथों) के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। इसके लिए पांचवे चरण के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को समय से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि पांचवे चरण में प्रदेश की 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मोहनलालगंज (अ0जा0), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन (अ0जा0), झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी (अ0जा0), बाराबंकी (अ0जा0), फैजाबाद, कैसरगंज और गोण्डा लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है, जबकि लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन होना है।

उपलब्ध कराई जाएगी मेडिकल किट

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, नवदीप रिणवा ने बताया कि पांचवे चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से सम्बन्धित सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केंद्रों एवं मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए गए है। पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पहले सभी मतदान कर्मियों को हीट स्ट्रोक से बचने और स्वास्थ्य के दृष्टिगत मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे आवश्यकता पड़ने पर उपयोग किया जा सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com