नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता, स्टार प्रचारक और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़, कर्नाटक और तेलंगाना के चुनावी दौरे पर रहेंगे। भाजपा ने एक्स हैंडल पर अमित शाह के चुनाव दौरे का कार्यक्रम साझा किया है।
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, पार्टी के वरिष्ठ नेता शाह छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कटघोरा के मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा पूर्वाह्न 11.30 बजे शुरू होगी। कोरबा से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय भाजपा उम्मीदवार हैं।
इसके बाद शाह कर्नाटक रवाना होंगे। वो कर्नाटक के हुब्बाली में हावेरी लोकसभा सीट के उम्मीदवार के लिए प्रचार के दौरान दोपहर 3ः30 बजे से रोड शो करेंगे। इसके बाद शाह कर्नाटक के ही धारवाड़ में शाम साढ़े पांच बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाह तेलंगाना का रुख करेंगे। शाह हैदराबाद में शाम करीब 7ः30 बजे से रोड शो करेंगे। यहां से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता हैं।