रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने ‘रिलायंस जियो’ को लॉन्च कर टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. अब रिलायंस ब्रॉडबैंक के क्षेत्र में भी धमाका करने की तैयारी कर रही है.
आरआईएल ने बुधवार को इसकी शुरुआत करने की घोषणा कर दी है. कंपनी ने बुधवार को घोषणा की कि वह डेन नेटवर्क्स, हैथवे केबल औार डेटाकॉम लिमिटेड में 5,230 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी खरीदेगी. रिलायंस इस डील के जरिये ब्रॉडबैंड, केबल टीवी और डायरेक्ट टू होम के क्षेत्र में सबसे बड़ी कंपनी बनने पर दांव लगा रही है.
यह डील रिलायंस को 2.4 करोड़ मौजूदा केबल कनेक्शन के ग्राहक 750 शहरों में देगी. इस डील के साथ ही कंपनी अपने लक्ष्य का आधा हिस्सा हासिल कर लेगी. आरआईएल ने 5 करोड़ घरों तक अपनी सेवा पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. कंपनी 1100 शहरों में पहुंचना चाहती है.
आरआईएल ने घोषणा की है कि वह डेन नेटवर्क्स में 66 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. इसके लिए वह 2,290 करोड़ रुपये खर्च करेगी. हैथवे केबल में वह 51.3 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. इसके लिए वह 2,940 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
रिलायंस ने कहा है कि वह डेन और हैथवे के अलावा सभी एलसीओ के साथ मिलकर त्वरित और सस्ती दरों पर अपग्रेडेड जियो गिगा फाइबर और जियो स्मार्ट होम सॉल्यूशंस मुहैया कराएगी.
इसके अलावा रिलायंस की योजना अल्ट्रा हाई-डेफिनिशन एंटरटेनमेंट, मल्टीपार्टी वीडियो कांफ्रेंसिंग, वर्चुअल रिएलिटी गेमिंग और डिजिटल शॉपिंग, मोबाइल से फिक्स्ड लाइन के बीच कॉलिंग समेत अन्य तरह की सुविधाएं मुहैया कराएगी.
ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जिस तरह रिलायंस ने टेलीकॉम क्षेत्र में ग्रैंड एंट्री की थी. उसी तरह वह ब्रॉडबैंड सेक्टर में भी धमाकेदार एंट्री करेगी और इसमें भी बड़े स्तर पर बदलाव आएगा.