लखनऊ : राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के बैनर तले समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के खिलाफ दिल्ली से लखनऊ तक एफआईआर यात्रा लेकर निकले राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने बुधवार की रात गोमती नगर थाने पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक को तहरीर दिया। अमर सिंह ने अपनी तहरीर में आजम पर गम्भीर आरोप लगाये हैं। दिल्ली से लखनऊ के लिए एफआईआर यात्रा लेकर निकले राज्यसभा सांसद अमर सिंह गाजियाबाद, बुलन्दशहर, मैनपुरी, फिरोजाबाद, कन्नौज, कानपुर होते हुए बुधवार रात लखनऊ के गोमती नगर थाने पर पहुंचे। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने कई जगहों पर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के खिलाफ बयानबाजी की है। वहीं लखनऊ की सीमा पर पहुंचते ही अमर सिंह के समर्थकों ने उन्हें घेर लिया और अमर सिंह के पक्ष में जमकर नारेबाजी की।
बता दें कि राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने 27 सितम्बर को राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के संरक्षक पद को सम्भाला था। आजम खान के बयान पर अमर सिंह ने मुकदमा पंजीकृत कराने की बात कही थी। अमर सिंह के कहने पर ही राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के अध्यक्ष अनुराग भृगुवंशी ने रैली निकालने की तैयारी की थी। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने एक चैनल के साक्षात्कार के दौरान कहा था कि देश में उस समय दंगे हो जायेंगे, जब अमर सिंह जैसे नेता के परिवार को मार दिया जायेगा। उनकी बेटियों पर तेजाब से हमला हो जायेगा।