लखनऊ : उत्तर प्रदेश शासन ने गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किये गए स्टूडेंट पुलिस कैडेट (एसपीसी) योजना के क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तरीय तथा जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति का गठन कर दिया है। राज्य स्तरीय समिति के अध्यक्ष प्रमुख सचिव गृह तथा डीजीपी, प्रमुख सचिव, माध्यमिक शिक्षा एवं प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा इसके सदस्य एवं एसपीसी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी इसके सदस्य सचिव होंगे। जनपदीय अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं नोडल पुलिस अफसर इसके सदस्य होंगे। राज्य नोडल अधिकारी आईजी अमिताभ ठाकुर ने बताया कि इन समितियों के गठन के बाद अब एसपीसी कार्यक्रम का तेजी से क्रियान्वयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कक्षा 8 तथा 9 के छात्रों को ड्रग एब्यूज, बाल यौनाचार, अन्य गंभीर अपराध की रोकधाम करने एवं सुरक्षा एवं शांति के प्रति जागरूक करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह कार्यक्रम विभिन्न विद्यालयों के माध्यम से पूरे प्रदेश में चलाया जायेगा।