वॉशिंगटन । अमेरिका और चीन के तल्ख रिश्तों के बीच दोबारा दोस्ती की सुगबुगाहट देखी जा रही है। रूस-यूक्रेन युद्ध और मध्य पूर्व के तनाव भरे हालात के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन तीन दिनों का चीन दौरा करने जा रहे हैं। ब्लिंकन का यह दौरा 24 अप्रैल से 26 अप्रैल तक होगा।
अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक ब्लिंकन 24 से 26 अप्रैल तक चीन की यात्रा पर रहेंगे। विदेश विभाग का कहना है कि ब्लिंकन शंघाई और बीजिंग में चीनी अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मिलेंगे। इस दौरान मध्य पूर्व संकट, यूक्रेन-रूस युद्ध और दक्षिण चीन सागर पर भी बातचीत होगी।a
खास बात यह है कि एक साल के भीतर अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन की यह दूसरी चीन यात्रा होगी। पिछले साल जून में उन्होंने बीजिंग की यात्रा की थी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग से उनकी मुलाकात हुई थी। मध्य पूर्व के ताजा संघर्ष और रूस-यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर ब्लिंकन की इस चीन यात्रा पर सभी की निगाहें होंगी। पिछले कुछ वर्षों में अमेरिका और चीन के बीच रिश्तों की खाई काफी चौड़ी हो गई है