लखनऊ: लखनऊ के 3 यू.पी. नेवल एन.सी.सी यूनिट में 16 अप्रैल 2024 को वार्षिक ए.एन.ओ. सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता यूनिट के कमान अधिकारी कैप्टन (भारतीय नौसेना) नवेंदु सक्सेना द्वारा की गई, जिन्होंने नेवल एन.सी.सी कैडेट्स के प्रशिक्षण से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर सभी सहयोगी एन.सी.सी अधिकारियों को संबोधित किया तथा वर्ष 2024-25 के दौरान, नौसैनिक शिविरों, वाॅटरमैनशिप प्रशिक्षण सहित अन्य साहसिक गतिविधियों, सामाजिक सेवा, एवं आगामी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आदि विषयों पर चर्चा की।
इस सम्मेलन में लखनऊ नेवल एन.सी.सी से संबद्ध प्रमुख शिक्षण संस्थानों के सभी सहयोगी एन.सी.सी अधिकारीगण उपस्थित हुए। इनमें लेफ्टिनेंट कमांडर डी.के सिंह, सब लेफ्टिनेंट प्रणव मिश्र, सेकेण्ड आॅफिसर्स वीरेन्द्र सिंह तथा जोसेफ मसीह और थर्ड आॅफिसर्स सुदीप बनर्जी, देवेंद्र सिंह, संजय मिश्रा एवं विमलेश गुप्ता शामिल थे।
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षण वर्ष 2024-25 में होने वाली आगामी गतिविधियों के लिए योजना बनाना एवं नई प्रशिक्षण तकनीकि का निर्धारण करना, जिनका उद्देश्य कैडेट्स के कौशल को विकसित करना तथा उनकी शारीरिक फिटनेस आदि को समाहित करना है।
इस अवसर पर कमान अधिकारी ने अपने उद्बोधन में सभी सहयोगी एन.सी.सी अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कैडेटों के भविष्य को आकार देने में उनके द्वारा निभायी जा रही महत्वपूर्ण भूमिका एवं समर्पण भावना की सराहना की।