केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने विशु से एक दिन पहले शनिवार को राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं और प्रार्थना की कि फसलों की कटाई का यह उत्सव प्रकृति की रक्षा करने की लोगों की प्रतिबद्धता को मजबूत करें।
दुनियाभर में मलयाली लोग मलयाली महीने ‘मेडम’ के पहले दिन ‘विशु’ मनाते हैं जो इस साल 14 अप्रैल को है। राज्यपाल खान ने एक संदेश में विशु को एक ‘‘आनंदमयी अवसर’’ बताया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं विशु के आनंदमय अवसर पर दुनियाभर में सभी केरलवासियों और केरल के लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं जो प्रचुरता की अवधि की शुरुआत का अवसर है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी कामना है कि यह फसल उत्सव अधिक समृद्धि, संतुष्टि और एकजुटता का संचार करे और प्रकृति की रक्षा के लिए हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करे, जिसके संसाधन हमें पोषित करते हैं।’’ विशु को मलयालम नव वर्ष माना जाता है।