देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी टीसीएस का वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत बढ़कर 12,434 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी को यह लाभ बेहतर मार्जिन और भारतीय कारोबार के मजबूत प्रदर्शन से हुआ है। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी को लाभ 9 प्रतिशत बढ़कर 45,908 करोड़ रुपये हो गया।
मुंबई । टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने शुक्रवार को कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत बढ़कर 12,434 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बताया कि बेहतर मार्जिन और भारतीय कारोबार के मजबूत प्रदर्शन से उसे बढ़त मिली। देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष (2022-23) की समान अवधि में 11,392 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। कंपनी का शुद्ध लाभ पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में नौ प्रतिशत बढ़कर 45,908 करोड़ रुपये हो गया।