सुलतानपुर जिले में रविवार शाम गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के अनुसार यहां कोतवाली थाना क्षेत्र के दरियापुर तिराहा पर कुछ लोगों के बीच बहस हो गई जिसके बाद उनमें से एक ने गोली चला दी।
बर्मा ने कहा, ‘‘ घटना में दो लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। घायलों में से एक विजय नारायण सिंह (43) को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अजय शर्मा का उपचार जारी है।’’
पुलिस के अनुसार सिंह, डॉ घनश्याम तिवारी हत्याकांड में आरोपी था जो कि उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद बाहर आया था। बर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में व्यापार को लेकर विवाद सामने आया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए चार टीम गठित की गई हैं जो कि जल्द खुलासा करेंगी।