भारत में दक्षिण कोरियाई व्यवसायों के लिए बेहतर होगा निवेश का माहौल

(शाश्वत तिवारी):  विदेश राज्यमंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने मंगलवार को कोरिया गणराज्य के विदेश मंत्री चो ताए-यूल के साथ बैठक की और द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा बनाने पर चर्चा की। सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा सियोल में कोरिया गणराज्य के विदेश मंत्री के साथ बातचीत की। अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी, उभरते क्षेत्रों, लोगों से लोगों के बीच संपर्क सहित संबंधों को गहरा करने पर चर्चा हुई। हाल ही में आयोजित 10वीं जेसीएम के दौरान बनी सहमति के शीघ्र कार्यान्वयन पर सहमति बनी।

इस दौरान राज्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि दोनों देश उच्च तकनीक विनिर्माण और लोगों से लोगों के बीच आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में अपनी विशेष रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे। कोरियाई विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, राज्यमंत्री के साथ बैठक में चो ने भारत में दक्षिण कोरियाई व्यवसायों के लिए निवेश के माहौल को बेहतर बनाने में नई दिल्ली का समर्थन मांगा, ताकि आर्थिक सुरक्षा और अन्य संबंधित क्षेत्रों में मैत्रीपूर्ण संबंध और गहरे हों। चो ने दक्षिण कोरिया द्वारा भारत को के-9 स्व-चालित हॉवित्जर तोपों के निर्यात में सुचारू प्रगति का भी उल्लेख किया।

इससे पहले विदेश राज्य मंत्री सिंह ने सोमवार को सियोल में कोरिया गणराज्य के विदेश मंत्री द्वारा आयोजित ‘एआई/डिजिटल प्रौद्योगिकी और लोकतंत्र’ विषय पर लोकतंत्र-मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के तीसरे शिखर सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने और शासन को अधिक कुशल, समावेशी, तेज और पारदर्शी बनाने तथा सेवा वितरण को बढ़ाने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी और एआई की अपार संभावनाओं का उल्लेख किया। अपनी यात्रा के दौरान राज्य मंत्री ने कोरिया गणराज्य में भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com