Gold Rate में उछाल रहेगा जारी, 70,000 से कुछ कम रह सकती है कीमत

इन दिनों सोने की कीमतों में जोरदार इजाफा हो रहा है। सोने की कीमत लगातार आसमान छूती जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत मजबूत बनी हुई है। तेज मांग के चलते सोने की कीमत में इजाफा हो सकता है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 67,350 रुपये पर पहुंच गई है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत रिकॉर्ड 69,000 रुपये तक पहुंच सकती है।

आने वाले दिनों में सोने और कॉमेक्स गोल्ड में तेजी बरकरार रहेगी। गोल्ड जून फ्यूचर के लिए पहली बाधा 68,300 रुपये है। आने वाले समय में ये कीमत 69,070 रुपये तक पहुंच सकती है। जानकारों का कहना है कि सोने की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 2145 डॉलर प्रति औंस के रेट पर हुई तो 2320 डॉलर प्रति औंस तक भाव जा सकता है। वहीं महंगाई को देखते हुए सोने की कीमत में इजाफा हो सकता है। माना जा रहा है कि महंगाई दर की जैसी ही घोषणा होगी उसके बाद सोने की कीमत आसमान छूएंगी।

इंदौर में ये था सोने का भाव

सर्राफा बाजार में शुक्रवार को‌ सोना 550 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी के भाव में 500 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई। कारोबारियों के अनुसार, बहुमूल्य धातुओं के औसत भाव इस प्रकार रहे। सोना 67550 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74900 रुपये प्रति किलोग्राम, चांदी सिक्का 825 रुपये प्रति नग पर रहा था। बता दें कि ये कीमत शुक्रवार 29 मार्च की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com