खाण्डसारी नीति में बदलाव, हटेंगे गुड़़ पर लगे टैक्स

यूपी कैबिनेट का फैसला : दुग्ध उत्पादन बढ़ावा देने को योगी सरकार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिये खाण्डसारी नीति में बदलाव के साथ ही गुड़ पर लगे टैक्स हटाने का फैसला लिया है। योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल ने मंगलवार को इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। मंत्रिमंडल की बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुये स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि खाण्डसारी लाइसेंस का सरलीकरण किया गया है। इसके लिये पुरानी खांडसारी नीति में आमूलचूल परिवर्तन करते हुये अब इसकी स्थापना चीनी मिल से साढ़े सात किलोमीटर की दूरी पर करने की अनुमति दे दी गयी है। पहले यह दूरी 15 किलोमीटर तक थी। खांडसारी उद्योग लाइसेंस के फार्म ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। सारी औपचारिकतायें पूरी होने पर फार्म भरने के 50 घन्टे में लाइसेंस निर्गत कर दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि गुड़ पर लगने वाले टैक्स को भी समाप्त करने का निर्णय लिया गया।

इलाहाबाद अब हुआ प्रयागराज

इलाहाबाद नाम अब इतिहास बन जाएगा, क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने इसका नाम बदलकर प्रयागराज करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की यहां हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया। राज्य सरकार के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि मंत्रिमंडल ने इलाहाबाद का नाम प्रयागराज कर दिया है। इसके साथ ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद उच्च न्यायालय और रेलवे स्टेशन जैसी केन्द्रीय संस्थाओं के नाम प्रयागराज के नाम पर करने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी।

दे

गी नन्द बाबा प्रोत्साहन पुरस्कार

उत्तर प्रदेश सरकार ने दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये श्नन्द बाबा प्रोत्साहन पुरस्कारश् योजना शुरू करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की मंगलवार को यहां हुई बैठक में यह निर्णय लेते हुये तय किया गया कि चालू वित्तीय वर्ष में इस योजना पर 52 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे। राज्य सरकार के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि भारतीय नस्ल की गायों को पालने के लिये किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह पुरस्कार योजना शुरू की गयी है। इसके तहत 1500 लीटर दूध की आपूर्ति करने वाली समितियों को ब्लॉक स्तर पर 5100 रुपये देकर सम्मानित किया जायेगा। उससे अधिक दूध की आपूर्ति करने वाली समिति को जिला स्तर पर 21000 और 2500 लीटर से अधिक दूध की प्रतिदिन आपूर्ति करने वाली समिति को राज्य स्तर पर 51000 रुपये देकर सम्मानित किया जायेगा।

धुरियापार चीनी मिल की जमीन इंडियन ऑयल को

उत्तर प्रदेश सरकार ने गोरखपुर की बन्द पड़ी धुरियापर चीनी मिल के जमीन को एथेनॉल बनाने के लिये इंडियन ऑयल को देने का आज निर्णय किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की यहां हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया। स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि चीनी मिल की 50 एकड़ जमीन इंडियन ऑयल को 30 वर्ष के पट्टे पर दिया जायेगा। इस जमीन पर इंडियन ऑयल एथेनॉल बनायेगा। इससे प्रतिवर्ष करीब एक करोड़ तीस लाख रुपये की आमदनी होगी। इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने ललितपुर के पाली के 23 गांवों को सदर तहसील में मिलाने की मंजूरी दे दी।

उत्तर प्रदेश में बनेंगे सात नये मेडिकल कॉलेज

स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को सात नये मेडिकल कॉलेज के निर्माण का निर्णय किया है। इस पर करीब 1593.23 करोड़ रुपये व्यय होने का अनुमान है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यहां हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी। राज्य सरकार के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि एटा, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जायेगी। इन मेडिकल कॉलेजों के निर्माण पर क्रमशरू 216.84, 279, 212.50, 220.45, 206.33, 213 और 245.11 करोड़ रुपये व्यय होने का अनुमान है। इसमें 60 फीसदी मदद केन्द्र सरकार करेगी, जबकि 40 प्रतिशत धनराशि राज्य सरकार लगायेगी। श्री सिंह ने बताया कि दीपावली से इन परियोजनाओं पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com