समृद्ध पुस्तकालय और बेहतर पुस्तकें विद्यार्थी जीवन में बहुत महत्वपूर्ण : राजभर

राज्यमंत्री ने शकुन्तला विश्वविद्यालय के केन्द्रीय पुस्तकालय का लोकार्पण किया

लखनऊ। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने आज यहां डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के सुगम्य भारत अभियान के फेज-1 (केन्द्र पोषित) योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों हेतु बाधारहित वातावरण के दृष्टिगत लगभग 23 करोड़ रुपये से बने विशाल और भव्य संरचना वाले केन्द्रीय पुस्तकालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रवीर कुमार ने कहा कि किसी भी पुस्तकालय में संग्रहीत पुस्तकों की गुणवत्ता से ही विश्वविद्यालय की पहचान बनती है। एक बेहतर जीवन का रास्ता पुस्तकों से होकर ही गुजरता है। कुलपति ने आश्वस्त करते हुए कहा कि हरसंभव प्रयास किये जायेगे कि इसकी आवश्यकता के मद्देनजर किसी भी तरह के बजट की कोई कमी आड़े न आने पाये।

श्री राजभर ने अपने सम्बोधन में अपने विद्यार्थी जीवन की स्मृतियों को साझा करते हुए बताया कि उन दिनों जब उनके पास किताबें खरीदने के पर्याप्त संसाधन नहीं थे तो वह अपने पुस्तकालय में दिन-दिन भर बैठकर किताबें पढ़ते थे। समृद्ध पुस्तकालय और बेहतर पुस्तकें विद्यार्थी जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। उन्होंने कहा कि वह इस पुस्तकालय को न सिर्फ परम्परागत पुस्तकालय की तरह विकसित करेंगे, बल्कि इसे विश्वस्तरीय पुस्तकालय भी बनायेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com