नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली हाईकोर्ट के लिए चार नए जजों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। ये चारों वकील हैं। इन नामों की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पिछले महीने की थी। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पांच वकीलों के नामों की सिफारिश की थी लेकिन चार नामों की स्वीकृति दी गई है। राष्ट्रपति ने जिन वकीलों को दिल्ली हाईकोर्ट के लिए जज के रूप में नियुक्त किया है उनमें ज्योति सिंह, प्रतीक जालान, अनूप जयराम भंभानी और संजीव नरुला शामिल हैं। कॉलेजियम ने पिछले महीने वकील मनोज कुमार ओहरी के नाम की अनुशंसा की थी लेकिन केंद्र सरकार ने उसे अस्वीकार कर दिया। इन चार जजों की नियुक्ति के बाद दिल्ली हाईकोर्ट में जजों की संख्या 42 हो जाएगी। दिल्ली हाईकोर्ट में जजों की स्वीकृत संख्या 60 है।