NRAI ने जुलाई अगस्त में होने वाले ओलंपिक से पहले कई महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए टीम की घोषणा की। दोहा में होने वाली इस प्रतियोगिता में चार कोटा दाव पर लगे होंगे जिसमें पुरुष और महिला टीम के लिए ट्रैप एवं स्कीट में एक एक कोटा शामिल होगा। कोटा हासिल कर चुके निशानेबाजों को टूर्नामेंट से बाहर रखा गया है।
राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता श्रेयसी सिंह, अनुभवी निशानेबाज मेराज अहमद खान और विश्व कप विजेता गनेमत सेखों को पेरिस ओलंपिक के लिए दोहा में 19 से 29 अप्रैल तक होने वाले अंतिम क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए मंगलवार को चुनी 12 सदस्यीय शॉटगन टीम में चुना गया।
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) ने जुलाई अगस्त में होने वाले ओलंपिक से पहले कई महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए टीम की घोषणा की। दोहा में होने वाली इस प्रतियोगिता में चार कोटा दाव पर लगे होंगे जिसमें पुरुष और महिला टीम के लिए ट्रैप एवं स्कीट में एक एक कोटा शामिल होगा। कोटा हासिल कर चुके निशानेबाजों को टूर्नामेंट से बाहर रखा गया है।
तीन टीम की घोषणा की गयी जिसमें पुरुष ट्रैप में पृथ्वीराज टोंडाईमान और विवान कपूर जबकि महिला ट्रैप के लिए श्रेयसी और मनीषा कीर और मेराज और शीराज शेख पुरुष स्कीट और गनेमत और महेश्वरी चौहान महिला स्कीट में शामिल होने वाले नियमित निशानेबाज हैं।
पुरुषों की ट्रैप प्रतियोगिता के लिए जोरावर संधू, महिलाओं की ट्रैप में नीरू, पुरुष स्कीट में अंगद बाजवा और महिला स्कीट में अरीबा खान को भी पेरिस कोटा हासिल करने का मौका मिलेगा। भारत ने अभी तक पेरिस ओलंपिक के लिए 19 कोटे हासिल कर लिये हैं। शॉटगन टीम ने अभी तक ओलंपिक के लिए सर्वाधिक संख्या (चार) में कोटे जुटाये है।