वाराणसी । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रवेश समन्वय बोर्ड का गठन किया गया है। कुलपति की अध्यक्षता में गठित बोर्ड में उपाध्यक्ष संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में वैदिक दर्शन विभाग के प्रो0 राजाराम शुक्ला बनाये गए हैं।
प्रोफेसर राकेश पाण्डेय (मनोविज्ञान विभाग), प्रो0 अभय कुमार सिंह (भौतिकी विभाग), प्रो0 श्रीकृष्ण त्रिपाठी (वैदिक दर्शन विभाग), प्रो0 बी0के0 शर्मा (माईकोलॉजी एवं प्लांट पैथालॉजी विभाग), डॉ0 राजनीश सिंह (विधि संकाय), डॉ0 अपाला शाहा (महिला महाविद्यालय), परीक्षा नियंता, अपर परीक्षा नियंता-दो, तथा केन्द्रीय प्रवेश समिति के अध्यक्ष बोर्ड के सदस्य बनाये गये हैं। उपकुलसचिव (शिक्षण) सदस्य सचिव होंगे।
उधर, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विद्यालयों में प्रवेश के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 मार्च है। विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सेन्ट्रल हिन्दू ब्वॉयज स्कूल (क) एवं सेन्ट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल (क) में सत्र 2024-25 में कक्षा- 6, 9, 11 तथा सेन्ट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल (क) में बाल वाटिका-2 (स्.ज्ञ.ल.), सेन्ट्रल हिन्दू स्कूल, राजीव गांधी दक्षिणी परिसर, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, बरकछा, मिर्जापुर में बाल वाटिका-3 (नर्सरी) एवं श्री रणवीर संस्कृत विद्यालय (क) एवं कक्षा-1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। ऑनलाइन आवेदन पत्र एवं प्रवेश संबंधित सभी जानकारियां विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल www.bhuonline.in पर उपलब्ध है।