देश भर में मी टू अभियान के तहत महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करने वालों को सामने लाने का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में कुछ और बड़े नामों पर आरोप लगे हैं लेकिन साथ ही उनकी तरफ से इंकार और उनके पक्ष में लोगों के खड़े हो कर अपनी बात कहने का दौर भी चल रहा है।आलोक नाथ ने फिल्मकार विन्ता नंदा की तरफ़ से लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए उनके ख़िलाफ़ मानहानि का मुकदमा दर्ज़ किया है l उन्होंने विन्ता से लिखित माफ़ी और एक रूपये का मुआवजा मांगा है l
आलोक नाथ ने विन्ता नंदा, दीपिका अमीन और संध्या मृदुल के लगाए गए आरोपों के परिपेक्ष्य में सिने एंड टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन (सिन्टा) की तरफ़ से दी गई नोटिस का जवाब देते हुए सारे आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर दिया है l
इस बीच साजिद खान पर आरोप लगाने वाली तीन महिलाओं की लिखित शिकायत के बाद फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स असोसिएशन ने साजिद से जवाब तलब किया है l साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर सात दिनों के अंदर वो जवाब नहीं देते हैं तो संगठन के नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी l
बॉलीवुड की 11 महिला फिल्मकारों ने एक साथ आ कर मी टू अभियान का समर्थन किया है। कोंकणा सेना शर्मा, नंदिता दास, मेघना गुलजार, गौरी शिंदे, किरण राव, रीमा कागती और जोया अख्तर सहित 11 महिला फिल्मकारों ने कहा है कि हम उन महिलाओं के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़े हैं जो यौन उत्पीड़न के मामलों को लेकर पूरी ईमानदारी के साथ आगे आई है।