BB 12: क्रिकेट पर खुलासे करेंगे श्रीसंत? विश्वकप से शुरू की कहानी

बिग बॉस सीजन 12 में श्रीसंत की मौजूदगी के बाद चर्चा थी कि इस बार घर से क्रिकेट की बहुत सारी कहानियां निकल कर बाहर आएंगी. श्रीसंत खुद विवादों में रहे हैं, उनपर मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप भी लगे. लेकिन 4 हफ्ते तक बिग बॉस के घर में उन्होंने क्रिकेट पर ऐसा कुछ भी नहीं कहा जो उनके जीवन से जुड़ा हो. हालांकि सोमवार को दिखाए एपिसोड में श्रीसंत ने क्रिकेट पर बातचीत शुरू कर दी. उन्होंने 2011 विश्वकप ला दिलचस्प किस्सा साझा किया. 
बताते चलें कि श्रीसंत को एक स्ट्रेटजी के तहत पिछले कुछ दिन सीक्रेट रूम में रखा गया था. श्रीसंत से पहले अनूप जलोट सीक्रेट रूम में मौजूद थे. सोमवार से पहले तक घरवाले यह मां कर चल रहे थे कि श्रीसंत और अनूप दोनों बेघर हो चुके हैं. सोमवार को अनूप के साथ श्रीसंत वापस बिग बॉस के घर में पहुंच चुके हैं. उन्होंने घरवालों को ये बताया है कि वह इतने वक्त तक खंडाला स्थित अपने घर में मौजूद थे.

आइए जानते हैं कि श्रीसंत ने क्रिकेट को लेकर क्या कहा…

अनूप जलोटा के साथ बातचीत में श्रीसंत 2011 वर्ल्ड कप के बारे में याद कर खूब रोए. उन्होंने कैमरे के सामने उस वक्त का एक किस्सा सुनाया और पुरानी बातों को याद करके बच्चों की तरह रोने लगे. सीक्रेट रूम में मौजूद अनूप जलोटा ने उन्हें चुप कराने और ढांढस बंधाने की कोशिश की.
सीक्रेट रूम में श्रीसंत ने कैमरा की तरफ देख कर बताया कि वह वर्ल्ड कप के बाद हुई एक घटना के लिए सचिन तेंदुलकर के बहुत-बहुत शुक्रगुजार हैं.

श्रीसंत ने बताया, “वर्ल्ड कप के बाद लोगों ने उनका नाम तक लेना बंद कर दिया था. कुछ साल बाद हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब वर्ल्ड कप में सभी खिलाड़ियों के योगदान को लेकर बात हुई तब सभी का नाम लिया गया, लेकिन श्रीसंत का नाम किसी ने नहीं लिया.”

श्रीसंत ने बताया, “उस वक्त सचिन तेंदुलकर ने उनका नाम लिया था और इसके लिए वह उनके शुक्रगुजार हैं. सचिन ने तब कहा था उस मैच में श्री भी था और उसने बहुत अच्छा खेला.”

श्रीसंत ने बताया,”वह सभी लोगों से माफी मांगते हैं अगर उन्हें लगता है कि मैं गलत था या मैंने तब कुछ भी उल्टा-पुल्टा किया था.”

पूर्व क्रिकेटर को इस तरह रोते देख अनूप जलोटा ने उनसे कहा, “रो मत बहुत सपोर्टर्स हैं बाहर तुम्हारे.”

श्रीसंत ने यह भी कहा,”शायद उन्होंने बहुत दुश्मन बनाए खेल के दौरान, क्योंकि उन्हें लगता था कि यह एग्रेशन अच्छा है.”

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com