नई दिल्ली : भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 20 अक्टूबर को होने जा रही है। इसमें छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी। बैठक में छत्तीसगढ़ की कम से कम 18 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होनी तय है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश की भी कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, इस शनिवार 20 अक्टूबर को सीईसी की बैठक होगी जिसमें छत्तीसगढ़ की पहले चरण के मतदान के लिए 18 सीटों पर उम्मीदवार तय किए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन की तारीख 23 अक्टूबर है। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होंगे। यहां नक्सली खतरे की आशंका को ध्यान में रखकर पहले चरण में 18 सीटों पर 12 नवम्बर को मतदान होगा और 20 नवम्बर को दूसरे चरण का मतदान किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश और राजस्थान की भी कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दिया जा सकता है। राजस्थान और तेलंगाना में सात दिसम्बर को और उससे पहले मध्य प्रदेश और मिजोरम में 28 नवम्बर को मतदान संपन्न होंगे।