लखनऊ, 4 मार्चः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व सीएम योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के 12 करोड़ 62 लाख से अधिक ग्रामीणों तक शुद्ध पेयजल पहुंच चुका है। जल जीवन मिशन की हर घर नल योजना के तहत चार मार्च तक दो करोड़ 10 लाख से अधिक ग्रामीण परिवार तक फंक्शनल हाउसहोल्ड टेप कनेक्शन पहुंचा दिया गया है। यही नहीं, हर घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के साथ ही डबल इंजन की सरकार युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध करा रही है। वहीं कभी जल की राह देख रहा बुंदेलखंड व विंध्य क्षेत्र में योगी सरकार के प्रयास से साफ पानी भी पहुंचा दिया गया।
हर घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के साथ ही युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध करा रही डबल इंजन सरकार
4 मार्च (सोमवार) तक यूपी के 12 करोड़ 62 लाख 84 हजार 160 ग्रामीणों तक शुद्ध पेयजल का सीधा लाभ पहुंचा तो वहीं 2,10,47,360 ग्रामीण परिवारों तक फंक्शनल हाउसहोल्ड टेप कनेक्शन पहुंच गया। योगी सरकार के दिशा-निर्देश में यह कार्य काफी तेजी से चल रहा है। डबल इंजन सरकार हर घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के साथ ही युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध करा रही है। यूपी में 1,16,388 युवाओं को प्लंबिंग, 116388 इलेक्ट्रीशियन, 1,16,388 मोटर मैकेनिक, 116388 फिटर, 174582 राजमिस्त्री, 1,16,388 पम्प ऑपरेटर्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक 4,80,205 से अधिक महिलाओं को पानी जांच की ट्रेनिंग दी जा चुकी है।
बुंदेलखंड व विंध्य क्षेत्र में डबल इंजन सरकार ने पहुंचाया शत-प्रतिशत साफ पानी
कभी पानी के लिए तरसते बुंदेलखंड में डबल इंजन सरकार ने शत-प्रतिशत साफ पानी भी पहुंचा दिया है तो वहीं विंध्य क्षेत्र में भी लोगों को काफी सहूलियत मिल रही है। बुंदेलखंड के सभी सातों जनपद शतक लगाने की ओर अग्रसर हैं। महोबा ने 99 तो ललितपुर में 98.79 फीसदी से अधिक लक्ष्य भी हासिल कर लिया।
बुंदेलखंड के आंकड़े
जनपद कुल परिवार नल कनेक्शन से आच्छादित परिवार प्रतिशत
- महोबा 132489 131170 99
- झांसी 251387 246369 98
- ललितपुर 206607 204100 98.79
- चित्रकूट 163660 157491 96.23
- बांदा 268864 261818 97.38
- जालौन 212020 199467 94.08
- हमीरपुर 184927 177874 96.19
विंध्य क्षेत्र
- मीरजापुर 349961 340885 97.41
- सोनभद्र 297318 214259 72.06