नई दिल्ली : भाजपा नेता डॉ.सुब्रमण्यम स्वामी ने अयोध्या में राम मंदिर मुद्दे पर कांग्रेस नेता शशि थरूर के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह ‘नीच आदमी’ हैं। डॉ. स्वामी ने सोमवार को कहा कि थरूर के खिलाफ उनकी पत्नी की संदिग्ध मौत के मामले में आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल है। ऐसे व्यक्ति के बयान व टिप्पणी पर क्या कहा जा सकता है, वह एक ‘नीच आदमी’ है। थरूर ने कहा था कि कोई भी अच्छा हिंदू विवादित स्थान पर राम मन्दिर नहीं चाहेगा। हिन्दू समाज अयोध्या में भगवान राम का जन्म स्थान मानता है इसलिए कोई भी अच्छा हिन्दू दूसरों के गिराए गए पूजा स्थल पर मन्दिर का निर्माण नहीं करना चाहेगा। कांग्रेस नेता के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस हिन्दुओं के धैर्य की परीक्षा न ले।