नई दिल्ली : देश की महारत्न कंपनी भारतीय स्टील प्राधिकरण (सेल) ने देश को मज़बूत और किफ़ायती निर्माण देने की अपनी प्रतिबद्धता पर मुहर लगाते हुए पहली बार नैरो पैरलल फ़्लेंज बीम (एनपीबी-750) की रोलिंग करने की उपलब्धि हासिल की है। इस तरह सेल देश की पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जिसने एनपीबी-750 की रोलिंग की है। जिसकी गहराई 750 मिलीमीटर होगी। भारतीय मानक ब्यूरो के मानकों के अनुसार एनपीबी-750 तीन अलग-अलग सेक्शनल वज़न में उपलब्ध हैं।इस बाबत सेल अध्यक्ष अनिल चौधरी से सोमवार को सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि “सेल लगातार देश और बाज़ार की जरूरतों के अनुरूप अत्याधुनिक मानकों के उत्पादों के विकास में लगा हुआ है। हम इन जरूरतों को पूरा करने के लिए न केवल उत्पादन के मोर्चे पर काम कर रहे हैं बल्कि इसके मार्केटिंग पहलुओं पर भी हमारा उतना ही ध्यान केंद्रित है। उन्होंने कहा कि सेल इन उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए “द फ्यूचर इन स्टील डिज़ाइन” नाम से अभियान चला रहा है और अपने उत्पादों को स्मार्ट स्ट्रक्चरल के तौर पर “नैक्स” ब्रांड के नाम से बाज़ार में पेश किया है।