ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट
लखनऊ। पटना में आयोजित आल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में यूपी का प्रतिनिधित्व करते हुए राजधानी लखनऊ की मानसी सिंह ने शानदार प्रदर्शन के साथ बालिका अंडर-17 सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया। पटना में गत नौ से 15 अक्टूबर तक आयोजित इस टूर्नामेंट में यूपी की ही तनीषा सिंह बालिका अंडर-15 सिंगल्स में उपविजेता रही। तनीषा सिंह इसके साथ ही बालिका अंडर-17 सिगल्स में भी उपविजेता रही। मानसी सिंह ने बालिका अंडर-17 सिंगल्स के फाइनल में यूपी की ही तनीषा सिंह को तीन गेम तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में 17-21, 21-15, 21-10 से हराया। वहीं तनीषा सिंह को बालिका अंडर-15 सिंगल्स के फाइनल में महाराष्ट्र की तारा शाह ने 21-18, 21-8 से हराया।
इसी के साथ यूपी की जूनियर और सीनियर टीम ने दो से पांच अक्टूबर तक भुवनेश्वर (ओडिशा) में आयोजित ईस्ट जोन इंटरस्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीत दर्ज की। इस चैंपियनशिप में यूपी के कई बैडमिंटन खिलाड़ियों अभियांश सिंह, अमोलिका सिंह, अंसल यादव, आयुष राज गुप्ता, समृद्धि सिंह सहित शटलर ने उक्त चैंपियनशिप में विभिन्न वर्ग में खिताब जीते। यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अरूण कक्कड़ ने बताया कि इंडोनेशियाई बैडमिंटन कोच एंड्रा मुलजया को प्रशिक्षण देने के लिए बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी द्वारा नियुक्त किये गए हैं। वह आगामी टूर्नामेंट में शटलर के बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रशिक्षण दे रहे हैं।