इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी सर्जरी करवा ली है. शमी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे. शमी की एड़ी की सर्जरी सफल रही. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. शमी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उनकी एड़ी का ऑपरेशन सफल रहा है, लेकिन अभी रिकवर होने में टाइम लगेगा. शमी ने पोस्ट के साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी सर्जरी से जुड़ा एक भावुक पोस्ट लिखा. उन्होंने ट्वीट किया, “अभी मेरी अकिलिस टेंडन की एड़ी का सफल ऑपरेशन हुआ है! ठीक होने में कुछ समय लगेगा, लेकिन मैं अपने पैरों पर वापस खड़ा होने के लिए उत्सुक हूं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोहम्मद शमी सर्जरी की वजह से आईपीएल 2024 से बाहर हो गए थे. शमी के न खेलने से गुजरात टाइटन्स को बड़ा झटका लगा था. इसके अलावा स्टार गेंदबाज शमी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरिज भी नहीं खेल पाए थे. उनके अंतिम मैच की बात करें तो वह लास्ट बार नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत के लिए खेले थे.