Mee Too Effect : आईसीसी बैठक में शामिल नहीं होंगे राहुल जोहरी

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल जोहरी सिंगापुर में होने वाले दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की निर्णायक मंडल की बैठक में शामिल नहीं होंगे। बता दें कि जोहरी पर ‘मीटू’ अभियान के तहत एक महिला पत्रकार ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जोहरी की जगह अमिताभ चौधरी बैठक में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे। उल्लेखनीय है कि लेखिका हरनिद कौर ने एक अज्ञात सोशल मीडिया पोस्ट को जारी किया है जिसमें राहुल जौहरी पर एक महिला ने अनुचित व्यवहार और शोषण का आरोप लगाया है। कौर ने पीड़िता के ट्विटर हैंडल के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं।

इस महिला, जिसने खुद को पत्रकार बताया है और दावा किया है कि जब वे और जौहरी अलग-अलग मीडिया संस्थानों में काम कर रही थीं, उस दौरान जौहरी ने उसके साथ अनुचित व्यवहार (सेक्जुअल मिसबिहेव) किया था। जोहरी को एक सप्ताह के भीतर आरोपों पर स्पष्टीकरण देने के लिए भी कहा गया था। हालांकि, उन्होंने अभी तक इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है। आईसीसी की बैठक 16 अक्टूबर से 1 9 अक्टूबर तक होगी, जिसमें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की चर्चा होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com