हरियाणा के गुरुग्राम में गनर द्वारा अडिशनल सेशन जज कृष्णकांत शर्मा की पत्नी और बेटे की हत्या कांड

हरियाणा के गुरुग्राम में गनर द्वारा अडिशनल सेशन जज कृष्णकांत शर्मा की पत्नी और बेटे की हत्या कांड में अभी तक कोई मकसद नहीं मिल पाया है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी महिपाल ने धर्म परिवर्तन पर हुई थी बहस के बाद इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद से जांच में लगी पुलिस अब उसके ‘गुरु’ और ‘गुरु मां’ की भी तलाश में है, जिनसे महिपाल काफी प्रभावित था।

जज की पत्नी की हत्या और बेटे की हत्या के पीछे कथित तौर पर धर्म परिवर्तन की बात भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि महिपाल की शादीशुदा जिंदगी में भी सब ठीक नहीं चल रहा था। बता दें कि शनिवार को हुए इस गोलीकांड में जज की पत्नी की मौत हो गई जबकि उनका बेटा ब्रेनडेड है। पुलिस उसके कथित ‘गुरु’ और ‘गुरु मां’ की भी तलाश में है, जिनका उसपर काफी प्रभाव था। जांच कर रहे सीआईडी अधिकारियों को शक है कि उसका गुरु इंद्रराज सिंह हो सकता है, जिसे पुलिस ने एक बार पहले धर्म परिवर्तन करवाने की शिकायतों के बाद गिरफ्तार किया था।

पुलिस के मुताबिक 21 अगस्त को एक छापे में इंद्रजीत, एक सीआरपीएफ जवान के साथ कुल 8 लोगों को पकड़ा गया था। फिर महिपाल की दखल के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था। इंद्रजीत सिंह पर इससे पहले भी 2015 में धर्म परिवर्तन के लिए लोगों को बहकाने के आरोप लगे थे और उसे गिरफ्तार भी किया गया था। तब भी महिपाल ने इंद्रजीत का साथ दिया, हालांकि, उनकी मां को यह पसंद नहीं था। इसपर महिपाल ने अपना घर छोड़कर गुरुग्राम में रहना शुरू कर दिया था।

धर्म परिवर्तन पर तकरार
जज की पत्नी की हत्या के आरोपी सिपाही महिपाल ने 3 साल पहले धर्म परिवर्तन किया था। गांव वालों ने इसका विरोध किया था। पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि आरोपी गनर जज के परिवार को भी धर्म परिवर्तन को लेकर बार-बार बात करता था। इस बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था। हालांकि वारदात क्यों हुई, इसकी अभी कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है।

छानबीन में पता चला है कि महिपाल की शादीशुदा जिंदगी में कुछ दिक्कतें चल रही थीं। उसकी पत्नी मीनू हरियाणवी गानों की सिंगर और लेखक है। पुलिस के मुताबिक, दोनों की आए दिन किसी बात पर लड़ाई होती रहती थी। इस वजह से वह पिछले 3-4 दिनों से सोया तक नहीं था। महिपाल और मीनू की आठ साल पहले शादी हुई थी, उनके 2 बच्चे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com